Monday, 5 November 2018

कुंभ मेला पौराणिक कथाएं


                कुंभ मेला पौराणिक कथाएं
                   
कुंभ पर्व के आयोजन को लेकर कई पौराणिक कथाएं प्रचलित हैं जिनमें से सर्वाधिक मान्य कथा देव दानव द्वारा समुद्र मंथन से प्राप्त अमृत कुंभ से अमृत बूंद गिरने को लेकर है कथा अनुसार महर्षि दुर्वासा के शाप के कारण जब इंद्र और अन्य देवता कमजोर हो गए। तो दैत्यों ने देवताओं पर आक्रमण कर उन्हें परास्त कर दिया। तब सब देवता मिलकर भगवान विष्णु के पास गए और उन्हें सारा वृत्तांत सुनाया। तब भगवान विष्णु ने उन्हें दैत्यों के साथ मिलकर क्षीरसागर का मंथन करके अमृत निकालने की सलाह दी।

 भगवान विष्णु के ऐसा कहने पर संपूर्ण देवता दैत्यों के साथ संधि कर अमृत निकालने में लग गए अमृत कुंभ से निकलते ही देवताओं के इशारे से इंद्र पुत्र जयंत अमृत कलश को लेकर आकाश की ओर उड़ा। तब दानवों ने उसका  पीछा किया और घोर परिश्रम के बाद उन्होंने बीच रास्ते में ही जयंत को पकड़ा तत्पश्चात अमृत कलश पर अधिकार जमाने के लिए देव - दानवोंमें 12 दिन तक अविराम युद्ध होता रहा इस युद्ध के दौरान पृथ्वी के चार स्थानों प्रयाग हरिद्वार उज्जैन नासिक पर कलश से अमृत बूंदे गिरी थी।

 उस समय चंद्र ने घट से प्रस्वण होने से, सूर्य ने घट फटने से, गुरु ने दैत्यों के अपरहण से, सनी ने देवेंद्र के भय से घट की रक्षा की कलह शांत करने के लिए भगवान ने मोहिनी रूप धारण कर यथा अधिकार सबको अमृत बांटकर पिला दिया इस प्रकार देव दानव युद्ध का अंत हुआ। 

Contact no. - 8416862878
What's up - 8416862878

1 comment:

Kumbh Mela : A Spiritual Knowledge

Kumbh Mela : A Spiritual Knowledge India, Sanatana Dharma and the world's largest and most famous religious fair, 'Kumbh Me...