कुंभ मेला '2019'
प्रत्येक 6 वर्ष बाद अर्ध कुंभ का आयोजन किया जाता है तथा इस बार अर्धकुंभ 2019 में 15 जनवरी से 4 मार्च तक प्रयागराज में संगम नगरी में आयोजित किया जा रहा है प्रयागराज की पवित्र धरती भारत की समृद्ध सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक विरासत की पहचान रही है प्रयागराज ही वह एकमात्र स्थली है जहां देश की तीन पावन नदियां गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती मिलती है प्रयागराज के इस संगम में कुंभ के कई परंपराओं, भाषाओं और लोगों का भी अद्भुत संगम होने वाला है।
संगम तट पर स्नान और पूजन का तो विशिष्ट महत्व है ही साथ ही कुंभ का बौद्धिक पौराणिक ज्योतिषीय और वैज्ञानिक आधार भी है कुंभ का रंग ही ऐसा होता है जो हर तरह के पर्यटकों को अपनी ओर सहज ही आकर्षित करता है उन्हें पूरे भारत की विविधता को एक जगह सिमटी हुई मिलती है संगम के घाटों पर पवित्र स्नान कर कर्मकांड में भागीदारी का एक अलौकिक अनुभूति होती है।
कुंभ की पौराणिक परंपराओं की अनुभूति का महान समागम अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी से कराई जाएगी जिससे कि कल्पवासीगण, अध्यात्मिक गुरुजनों, विशिष्ट व्यक्ति गण, विदेशी दर्शकगण एवं तीर्थ यात्रीगण एक जीवन मोक्ष दायिनी दर्शन का दिव्य एवं भव्य अनुभव प्राप्त कर सकें।
प्रत्येक 6 वर्ष बाद अर्ध कुंभ का आयोजन किया जाता है तथा इस बार अर्धकुंभ 2019 में 15 जनवरी से 4 मार्च तक प्रयागराज में संगम नगरी में आयोजित किया जा रहा है प्रयागराज की पवित्र धरती भारत की समृद्ध सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक विरासत की पहचान रही है प्रयागराज ही वह एकमात्र स्थली है जहां देश की तीन पावन नदियां गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती मिलती है प्रयागराज के इस संगम में कुंभ के कई परंपराओं, भाषाओं और लोगों का भी अद्भुत संगम होने वाला है।
संगम तट पर स्नान और पूजन का तो विशिष्ट महत्व है ही साथ ही कुंभ का बौद्धिक पौराणिक ज्योतिषीय और वैज्ञानिक आधार भी है कुंभ का रंग ही ऐसा होता है जो हर तरह के पर्यटकों को अपनी ओर सहज ही आकर्षित करता है उन्हें पूरे भारत की विविधता को एक जगह सिमटी हुई मिलती है संगम के घाटों पर पवित्र स्नान कर कर्मकांड में भागीदारी का एक अलौकिक अनुभूति होती है।
कुंभ की पौराणिक परंपराओं की अनुभूति का महान समागम अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी से कराई जाएगी जिससे कि कल्पवासीगण, अध्यात्मिक गुरुजनों, विशिष्ट व्यक्ति गण, विदेशी दर्शकगण एवं तीर्थ यात्रीगण एक जीवन मोक्ष दायिनी दर्शन का दिव्य एवं भव्य अनुभव प्राप्त कर सकें।
Contact no. - 8416862878
What's up - 8416862878
No comments:
Post a Comment